Presidential Election की तारीखों का ऐलान, President चुनाव 18 जुलाई को होगा| Arif Mohammed Khan

2022-06-09 0

16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। आयोग ने कहा कि 29 जून तक नॉमिनेशन किए जा सकेंगे। 18 जुलाई को चुनाव होंगे और 21 जुलाई को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। आयोग ने कहा कि हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

#PresidentOfIndia #PresidentialElection #ArifMohammedKhan #BJP #HWNews #RamnathKovind #President